Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : अब घर-घर लगेगी कोरोना वैक्सीन, सीओ ने वैक्सीनेशन वैन को दिखाई हरी झंडी

चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 24 नवंबर : मंगलवार को चकाई में कोविड-19 टीकाकरण के लिए दो वैक्सीनेशन वैन को अंचलाधिकारी राकेश रंजन  ने अंचल कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके जरिये प्रत्येक गांव में जाकर, जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं या किसी अन्य कारण से टीकाकरण नहीं करा पाये हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा।

अंचलाधिकारी ने बताया कि चाइल्ड फण्ड  आर्गनाइजेशन  के तत्वावधान मे दो  वाहन को हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण अभियान के लिए रवाना किया गया है तथा कोरोना टीकाकरण हेतु  इसके साथ दो मेडिकल टीम भी भेजी गई है।
ये वाहन खास कर प्रखंड के  बोगी, कल्याणपुर, नावाडीह,  माधोपुर, बामदह , फरियताडीह ,  दुलमपुर सहित अन्य पंचायत  जाएंगे। जो शेड्यूल बना हुआ है, उसके अनुसार टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को टीका लगाया जाएगा।

इस तरीके से हम प्रयास करेंगे कि चकाई प्रखंड में जो भी लोग कोविड-19 टीकाकरण से बचे हुए हैं, उन सभी को टीका लगाया जा सके।मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शालिग्राम पाण्डेय,  प्रखण्ड  शिक्षा पदाधिकारी,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

[इनपुट : सुधीर कुमार यादव]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ