गिद्धौर : ट्रेन से उतर रही महिला का पैर कटा, झाझा में इलाज जारी, गम्भीर बनी है स्थिति - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 1 नवंबर 2021

गिद्धौर : ट्रेन से उतर रही महिला का पैर कटा, झाझा में इलाज जारी, गम्भीर बनी है स्थिति

 


Gidhaur / गिद्धौर :- गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की दोपहर ट्रेन से उतरने के क्रम में एक महिला का पैर कट गया ।

बताया जाता है कि, उक्त महिला गंगा स्नान कर लौट रही थी । गिद्धौर रेलवे स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफॉर्म पर उतरने के क्रम में अचानक वो असंतुलित हो गई और इस दौरान ट्रेन के चल पड़ने से महिला का दोनों पैर कट गया, जिससे वो लहूलुहान होकर अचेत हो गई। घटना के बाद आसपास के दर्जनों रेल यात्री एकत्रित होकर महिला के परिजनों को सूचित किया और आपसी सहयोग से उपचार के लिए झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया। हालांकि किसी भी तरह से घायल महिला की अधिकारिक तौर पर पहचान तो नहीं हो सकी है, पर gidhaur.com के सुधि पाठकों की माने तो ट्रेन के चपेट में आकर अपने दोनों पैर गंवाने वाली महिला गिद्धौर के एक प्रतिष्ठित दवा दुकान संचालक की माँ बताई जाती है। समाचार अपलोड किए जाने तक महिला की स्थिति गम्भीर बनी है।

#Gidhaur, #Accident, #GidhaurDotCom


Post Top Ad -