Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : खड़हुआ में 16 के.वी. का ट्रांसफॉर्मर खोल की विद्युत सामग्री की चोरी, ग्रामीण भयाक्रांत

 


Gidhaur / न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :- बिजली विभाग के राजस्व में सेंध लगाने के लिए चोरों की टोली इन दिनों आमदा हो गई है। लगातार दो दिनों में दो घटना ने जहाँ बिजली विभाग की परेशानी बढ़ाई है तो वहीं, स्थानीय ग्रामीण भी चोरी के घटनाओं से भयाक्रांत हैं। बीते 28 अक्टूबर की सुबह कुमरडीह गांव में लगे 16 के. वी. बिजली ट्रांसफार्मर खोलकर उसके अंदर रखें क्वायल समेत अन्य सामग्री की चोरी कर लिए जाने का मामला अभी ठंडा ही पड़ा था कि, अब 31 अक्टूबर की सुबह गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत खड़्हुआ गांव के वार्ड नंबर 1 में लगे पुराने 16के.वी के टांसफार्मर के सामन की चोरी कर चोरों ने बिजली विभाग के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। बताया जाता है कि, 30 अक्टूबर की देर सन्ध्या तक सब कुछ सामान्य था। देर रात भी स्थानीय ग्रामीणों को चोरी की भनक न लग सकी। रविवार 31 अक्टूबर की सुबह खेत जा रहे किसानों की नजर जब ट्रांसफार्मर पर पड़ी तो आसपास बिजली उपयोगी सामग्री बिखरा पाया। देखते देखते पूरे गांव में यह बात फैल गई।

इधर, बिजली विभाग की सम्पत्ति पर नजरें गड़ाए चोरो के धड़पकड़ में जहां स्थानीय पुलिस बैकफूट पर है वहीं, विभागीय कार्रवाई के तौर पर भी ग्रामीण के समक्ष कोई संतोषजनक परिणाम सामने नही आ रहा। खेती और कृषिगत कार्यों से आजीविका चलाने वाले स्थानीय कृषक विमल मिश्र, गुडन कुमार, आशीष मिश्र, कुमार रितेश, गौरव कुमार आदि ने बताया कि, कभी बहियार से मोटर तो कभी ट्रांसफार्मर से बिजली उपकरणों की चोरी ने प्रशासनिक कार्यशैली को सवालों के घेरे में ला दिया है। स्थानीय प्रशासन यदि इस पर विराम लगाने में लापरवाही बरतती है तो क्षेत्र के सैंकड़ों गरीब किसान की मेहनत पर कंगाली का ग्रहण लग जायेगा।


#Gidhaur, #Electricity, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ