Gidhaur / गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :- थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह अंतर्गत पड़ने वाले ढोलकटवा गांव में शुक्रवार की देर रात्रि चोरो ने खिड़की काट दो घरों में घुसकर नगदी, जेवर सहित अन्य घरेलू सामग्री की चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार, पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के ढोलकटवा गांव निवासी सकिन्दर यादव एवं सुरेंद्र यादव के घर पीछे की खिड़की तोड़ सेंधमारी कर और कई बेशकीमती सामानों की चोरी कर ली। वहीं, चोरी के इस घटना की भनक परिजनों को नहीं लग सकी । पीड़ितों ने बताया कि, रोज की तरह देर रात्रि हमलोग खाना खाकर सभी अपने अपने घर में सोये थे, कब चोरों द्वारा घर की खिड़की तोड़ घर मे प्रवेश किया और हजारों रुपये के जेवर-जेवरात, नकद सहित कई घरेलू सामानों की चोरी कर ली, पता नहीं चल सका।
इधर, ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद तफ़्तीश के लिए घटनास्थल पहुंचे गिद्धौर थाना के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने घटनाक्रम की तस्दीक करते हुए बताया कि चोरी की दोनों घटना 200 मीटर की दूरी पर हुई है। पीड़ित पक्ष द्वारा मामले से सम्बंधित कोई भी आवेदन गिद्धौर थाना में नहीं दिया गया है।
#Gidhaur, #Crime, #GidhaurDotCom