जमुई : शहर में अब ट्रैफिक सिग्नल से चलेंगी गाड़ियां, नियम तोड़े तो लगेगा जुर्माना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

जमुई : शहर में अब ट्रैफिक सिग्नल से चलेंगी गाड़ियां, नियम तोड़े तो लगेगा जुर्माना



जमुई (Jamui), 30 नवंबर : अगर आप किसी काम से अपनी गाड़ी से जमुई जा रहे हैं तो अब आपको अपनी नजरें भी चौकन्नी रखनी होंगी। जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से निजात पाने और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए बीते शनिवार से ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम शुरू किया गया है। इसके बाद ट्रैफिक नियमों की जानकारी न होने और इसका उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।


ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम चालू होते ही ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले कई वाहन चालकों से डीटीओ कुमार अनुज के द्वारा फाइन भी काटा गया। 


बता दें कि जमुई जिला मुख्यालय में लोगों को यातायात नियमोंं के प्रति जागरूक करने और शहर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम के उद्देश्य से शहर के महिसौड़ी चौक, अतिथि पैलेस चौक तथा बोधवन तालाब चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम का शुभारंभ किया गया। इसे लेकर एसडीओ अभय तिवारी ने पुलिस जवानों के साथ यात्रियों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक किया।

Post Top Ad -