Gidhaur / न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :- गिद्धौर प्रखंड के बंधौरा गांव में शनिवार को दो दिवसीय काली पूजा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। बंधौरा में स्थापित माँ काली प्रतिमा को धूमधाम से पास के तालाब में विसर्जित किया गया। प्रतिमा विसर्जन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया । सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था में श्रद्धालुओं ने विसर्जन की बेला में शरीक होकर मा काली को नम आखों से विदाई दी।
मालूम हो कि वर्षों से बंधौरा गांव में स्थापित मां काली के प्रतिमा को ले विसर्जन के बाद तक दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। मां के प्रति स्थानीय लोगों के अलावे क्षेत्र भर के भक्तों में गहरी आस्था है। इस धार्मिक अनुष्ठान में बंधौरा गांव के ग्रामीण सामूहिक रूप से अपना योगदान देते हैं।
#Gidhaur, #Event, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ