गिद्धौर : महादलित टोले में नौनिहालों के बीच BJP नेता द्वारा दीये-पटाखे व पाठ्य सामग्री वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 2 नवंबर 2021

गिद्धौर : महादलित टोले में नौनिहालों के बीच BJP नेता द्वारा दीये-पटाखे व पाठ्य सामग्री वितरित

Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- दीपावली के अवसर पर कई संस्थाएं एवं समाजसेवी गरीब तथा असहाय लोगों के बीच खुशियां बांटना अपना धर्म समझते हैं। ऐसा करने पर उन्हें मानसिक शांति मिलती है। इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह ने महादलित टोले में बच्चों संग धनतेरस व दीपावली की खुशियां बांटी । भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह ने महादलित बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री, दीया, मोमबत्ती, पटाखे एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया । 

बच्चों के बीच सामग्री वितरण करते भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह  ◆  gidhaur.com

भाजपा नेता सुदर्शन सिंह ने कहा कि नौंनिहालों संग दीपावली का उमंग सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। समाज के निचले पायदान में गुजर बसर कर रहे इन बच्चों की जरूरतों की पूर्ति के लिए समाज के हर एक सक्षम वर्ग को आगे आना चाहिए । 

वहीँ, भाजपा नेता के हाथों ये उपहार पा नौनिहालों के चेहरे पर मुस्कान छा गयी । उन्होंने इस पहल के लिए भाजपा नेता का आभार जताते हुए उन्हें साधुवाद का पात्र बताया है।

Post Top Ad -