Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- | प्रखण्ड क्षेत्र के बंधौरा स्थित एफसी गोदाम के समीप ट्रक के चपेट में आने से 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार गिर गया, जिससे क्षेत्र की बिजली बाधित हो गई ।
![]() |
खड़ा ट्रक और जमीन पर गिरा तार। ◆ gidhaur.com |
ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के अनुसार, गोदाम के पास ट्रक का आगमन हो रहा था, वहीं से गुजरे 11 हजार हाई वाल्ट तार ट्रक की चपेट में आकर टूट ग्या, जिससे क्षेत्र की बिजली बाधित हो गई । घटनाक्रम के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना जे ई को दूरभाष पर दी, जिसके बाद से जेई ने शीघ्र ही समस्या का सामाधान कर विद्युत व्यवस्था बहाल करने की बात कही है।
#Gidhaur, #Electricity, #GidhaurDotCom