गिद्धौर के 3 विद्यालयों में होगा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 का संचालन, स्थगित रहेगा अवकाश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 1 नवंबर 2021

गिद्धौर के 3 विद्यालयों में होगा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 का संचालन, स्थगित रहेगा अवकाश

 


Gidhaur/ न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :- शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के समग्र शैक्षिक स्थिति की समझ रख सर्वेक्षण से प्राप्त निष्कर्षों का उपयोग विद्यार्थियों के शैक्षिक संप्राप्ति स्तर में सुधार तथा नीतिगत निर्धारण एवं योजना हेतु शिक्षा विभाग की पहल अब फ़लीभूत होती नजर आ रही है। इस क्रम में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के संचालन हेतु दिनांक 12/11/2021 का अवकाश स्थगित रखते हुए विद्यालय खोले जाने के सम्बंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय जमुई से निर्देश जारी किया गया है । प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापांक 1007 के माध्यम से प्रेषित इस आदेश पत्र में जमुई जिले के चयनित 128 विद्यालयों में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS)-2021 के आयोजन के संदर्भ को स्पष्ट करते हुए बताया कि, 12/11/2021 को सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अवकाश घोषित है, परन्तु राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के आयोजनपो सभी प्रदेशों में एक साथ किया जाना है। इसके लिए चयनित 128 विद्यालयों की फ़ेहरिस्त में गिद्धौर के 3 विद्यालयों को भी स्थान मिला है। इनमें से एमसीभी गिद्धौर हाई स्कूल (+2 MCV Gidhaur) , मौरा गैरमजरूआ विद्यालय, के साथ साथ गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल (Gidhaur Central School) का भी नाम शामिल है । बताया जाता है कि, सरकारी फ़रमान पर चिन्हित विद्यालयों में निर्धारित तिथि की अवकाश को स्थगित करते हुए वर्ग विशेष के विद्यार्थियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी ।

आपको बता दें, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT ) द्वारा NAS विद्यालय का शिक्षा स्तर सुधारने के लिए विकसित एक सर्वेक्षण कार्यक्रम है, जिसके तहत कक्षा 3,5,8 और कक्षा 10 के छात्रों की सीखने के स्तर का मूल्यांकन हेतु परीक्षा आयोजित की जाती है। 


#Gidhaur, #Education, #GidhaurDotCom


Post Top Ad -