GIDHAUR/गिद्धौर (अभिषेक ) :- गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (MLA Shreyasi Singh) गुरुवार को पहुंची। इस दौरान मां दुर्गा के पूजा अर्चना कर उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं की। मन्दिर परिसर के अंदर विद्वान पंडितों द्वारा पूरी विधि विधान से पूजा कार्रवाई गई। वहीं, मन्दिर से निकलने के बाद बाहर खड़े अपने प्रसंशकों से भी सुश्री श्रेयसी कुछ देर के लिए मुख़ातिब हुईं।
आपको बता दें, जमुई विधायक बनने के श्रेयसी सिंह का ये पहली बार था जब दशहरा पर वे गिद्धौर दुर्गा मंदिर पहुंची थी ।
#Gidhaur, #ShreyasiSingh, #GidhaurDotCom