खैरा : यूरिया की किल्लत पर ध्यान दे सरकार, JDU प्रखण्ड अध्यक्ष ने रखी मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

खैरा : यूरिया की किल्लत पर ध्यान दे सरकार, JDU प्रखण्ड अध्यक्ष ने रखी मांग


Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यूरिया खाद की किल्लत में सरकार को ध्यान देने की मांग उठाई है । इस बाबत जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि खुले बाजार में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को काफी परेशानी हो रही है। सिंह एवं कन्यागत नक्षत्र में वर्षा नहीं होने के कारण धान की फसल मुरझाने लगी थी। इसके बाद हथिया नक्षत्र में विगत तीन-चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण धान की फसल एक बार फिर से लहलहाने लगी है, जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान वापस आई है। इन लहलहाते फसल को यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता है। मगर बाजार में खाद की किल्लत से किसानों को खाद की दुकान पर लंबी लंबी कतार में लगे देखा जा सकता है। सरकार एवं जिलाधिकारी इस समस्या पर अभिलंब ध्यान देकर खाद की समस्या को दूर करें अन्यथा धान उपज दर में भारी कमी आ सकती है।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Khaira, #Agriculture, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -