ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कुमरडीह- धोबघट मार्ग पर फंसा एक पिक-अप वाहन, JCB ने निकाला

 


गिद्धौर / Gidhaur : प्रखण्ड क्षेत्र के कुमरडीह-धोबघट बायपास सड़क पर अनियंत्रित होकर एक पिक-अप वैन घंटों फंसी रही। 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह कुमरडीह-धोबघट मार्ग से गुजर रहे लोडेड पिक अप वैन पथरीली डगर के कारण अनियंत्रित होकर फंस गई। काफी मशक्कत के बाद भी वैन को नहीं निकाला जा सका। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी बुलाकर फंसे हुए पिक अप वेन को घण्टों बाद बाहर निकाला गया ।  

आपको बता दें , बीते दिन गुरूवार को दिनभर हुए झमाझम बारिश से गिद्धौर -जमुई बायपास सड़क स्थित जखराज स्थान के समीप पुलिया जलमग्न हो जाने से वाहन कुमरडीह-धोबघट मार्ग की ओर से आवागमन कर रही थी, मार्ग जर्जर होने के कारण पिकअप वैन अन्यनित्रित होकर फंसी रह गयी । खबर लिखे जाने तक जेसीबी बुलाकर  ग्रामीणों द्वारा वाहनों का आवागमन सुलभ कराया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ