गिद्धौर : बंधौरा स्थित शिव-पार्वती मन्दिर की चहारदीवारी बारिश में धवस्त - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 2 October 2021

गिद्धौर : बंधौरा स्थित शिव-पार्वती मन्दिर की चहारदीवारी बारिश में धवस्त

 


Gidhaur/गिद्धौर :- |  प्रखण्ड क्षेत्र के बंधौरा गाँव स्थित शिव -पार्वती मन्दिर की बाउंडरी बारिश के कारण ध्वस्त हो गई है। 

ग्रामीणों के अनुसार्, गुरूवार से हो रहे झमाझम बारिश के कारण बॉउन्द्री की नींव वाली मिट्टी धंस गयी , और देखते देखते पुरी चहारदीवारी मिट्टी पर ढ़ेर हो गई।  हालांकि, ध्वस्त चाहरदीवारी में किसी हताहत की सूचना तो नहीं है, पर मन्दिर प्रबन्धन के लिए एक भारी क्षति बताई है रही है।

वहीं, दशकों पूर्व निर्मित इस मंदिर के चहारदीवारी गिरने के बाद इसे पुनः निर्माण कराने को लेकर समिति सदस्य विचाराधीन है।

Post Top Ad