Jamui : पर्यावरण संरक्षण में साईकिल यात्रियों ने लगाया तेहरा शतक, दीवानगी बनी मिशाल, हुए सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

Jamui : पर्यावरण संरक्षण में साईकिल यात्रियों ने लगाया तेहरा शतक, दीवानगी बनी मिशाल, हुए सम्मानित

 


Jamui / जमुई (न्यूज़ डेस्क):- पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं की दीवानगी से छीड़ी मुहिम अब मिशाल बनने लगी है। 

10 जनवरी 2016 को शुरू किया एक छोटा प्रयास साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई आज अनवरत 300 सफ्ताह पूर्ण  किया क्या। मंच के सदस्यों द्वारा अपने मुहिम को अधिक सार्थक बनाने के लिए 300 पौधा रोपण सह वितरण कार्यक्रम भी चलाया गया। अपने 300 वें ऐतेहासिक यात्रा जो प्रखण्ड कार्यालय से निकल कर पूरे बाजार में भर्मण करते हुए बिहारी मुहल्ले पहुँची, बीच बीच मे रुक कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की गई साथ ही आम का पौधा भेंट की गई। इस अवसर पर 100 आम का पौधा सदस्य शेषनाथ राय, 150 पौधा नीमनवादा निवासी, जयनंदन प्रसाद एवं डॉ0 विनय कुमार, द्वारा एवं 50 पौधा प्रखण्ड नर्सरी से उपलब्ध कराया गया। जो बिहारी एवं कल्याण पुर मुहल्ले में पौधरोपण एवं वितरण भी किया गया। 


सदस्य विवेक कुमार ने बताया कि कोई भी कार्य का सफल होना दृढ़ संकल्प से होती, यह कोई पैसे या कोई सुविधा की मोहताज नही रखती है।  सदस्यो द्वारा ही अपनी थोड़ी बेबजह खर्च को कम कर स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज बनाने में एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। हमारा यह प्रयास ना केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करती है बल्कि सामजिक कार्य करने में भी सबसे आगे रहे है। 

वही , दूसरी ओर सामाजिक क्षेत्रो में कार्य कर रही संस्था समग्र सेवा द्वारा मंच के निरंतर कार्यो को देखते हुए सम्मान समारोह आयोजित अपने कार्यालय में किया गया इस अवसर पर अतिथि,डॉ0 एस0 एन0 झा, आर्या दीदी, किसान श्री अर्जुन मंडल, राजीव रंजन उपस्तिथ होकर मंच के कार्यो को सराहते हुए सभी उपस्तिथ सदस्य को पौधा और 300 वाँ दिवस पूरा करने पर स्मृति शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 

 अतिथियो ने कहा कि मंच का अद्भुत कार्य अपने आप मे काफी अनूठी है, नियमित रूप से लगातार चलाया जाना यह महा अभियान सार्थक दिख है, आधुनिक युग मे लोग बार बार निरंतर बेपरवाह हो रहे है लगातार प्लास्टिक और खाने में पत्तल के जगह पोम वाला प्लेट उपयोग में ला रहे है जो नष्ट ना के बराबर होते है या पर्यावरण को काफी क्षति पहुचाते है, इसी से निवटने के लिए मिल कर शपथ ले कि प्लास्टिक और पोम प्लेट का उपयोग ना करेगे ना करने देगें इस पर सभी साईकिल यात्रियों ने एवं समग्र सेवा के भोलेन्टियर ने शपथ लेकर इसे समाप्त करने के लिए जल्द ही एक मुहिम चलाने का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर विवेक कुमार, संदीप कुमार रंजन, हरेराम कुमार सिंह, सचिराज पद्माकर, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, विनय कुमार तांती, लड्डू मिश्रा, पंकज कुमार, बंटी कुमार, शरद कुमार, शेषनाथ राय, लड्डू मिश्रा, सिंटू कुमार, सहित दो दर्जन सदस्य एवं सम्रग सेवा के सचिव, मकेश्वर रावत, राजेश तमोली, महेश दांगी सहित कई लोग उपस्तिथ थे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Jamui, #Plantation, #GidhaurDotCom

Post Top Ad