Gidhaur/Dhobghat (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखण्ड क्षेत्र के धोबघट गांव में स्व. बाबू विजय नारायण सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार उद्घाटन किया गया । मां काली राजपुताना क्लब के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का प्रथम मुकाबला गिद्धौर और खैरा के बीच खेला गया, जिसमें गिद्धौर की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज किया ।
टूर्नामेंट का उद्घाटन लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह व लोजपा के aa युवा नेता कुंवर माधव सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । टूर्नामेंट के शुरुआत में लोजपा नेताओं ने खिलाड़ियों से उनका परिचय जाना और बेहतर करने को प्रेरित किया । नेताओं ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ी अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर अपने अंतर्निहित प्रतिभा को बाहर लाने का प्रयास कर रहे हैं । ये एक सकारात्मक संकेत है ।
टूर्नामेंट का लाभ लेने के लिए धोबघट गांव के बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे ।
Input : Shivam Singh
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Sports, #GidhaurDotCom