Gidhaur / न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कु. झा) :- आसन्न पंचायत चुनाव निर्वाचन में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जाना है। इस तारतम्य में गिद्धौर के सिमरिया गांव में भाजपा गिद्धौर के प्रखण्ड महामंत्री सचिदानन्द मिश्र ने ईवीएम व वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर लोगों को इसके उपयोग व मतदान प्रक्रिया की जानकारियाँ प्रदान की। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा मशीन की कार्यविधि का व्यवहारिक अनुभव भी प्राप्त कराया ।
![]() |
मतदाताओं को EVM की जानकारी देते सचिदानन्द मिश्र। ◆ gidhaur.com |
सचिदानन्द मिश्र ने बताया कि, मतदान प्रकिया से ग्रामीणो को अवगत कराया जा रहा है, जिससे मतदान प्रतिशत मे वृद्धि हो सके। इसके साथ ही सशक्त मतदान के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है । आपको बता दें, कोल्हुआ पंचायत अन्तर्गत वार्ड नं. 10 सिमरिया से कर्मठता के पर्याय रहे भाजपा नेता सचिदानन्द मिश्र स्वयं चुनावी अखडे में अपने किस्मत की आजमाइश करने मजबूत जनाधार के साथ उतरे हैं।
#Gidhaur, #Election, #GidhaurDotCom
Tags:
गिद्धौर