Jhajha / झाझा (राजीव रंजन) :- प्रखंड क्षेत्र अंतगर्त हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़ीखार में स्वास्थ्य सेवा ग्रामीणो को नही मिल पाने से नाराज ग्रामीणो ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीण ललन साव, रवि कुमार, कैलाश साव, रंजीत मंडल, सतीश मंडल, सुधीर मंडल सहित अन्य ग्रामीणो ने बताया कि हमलोगो के गांव मे अतिरिक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुले कई वर्ष हो गये लेकिन चिकित्सा सेवा हमलोगो को सुचारू रूप से नही मिल पा रहा है जिसके कारण गांव मे अगर किसी की तबीयत खराब हो जाता है तो हमलोगो के सामने कई तरह की समस्या उत्पन्न हो जाता है। ग्रामीणो ने आगे बताया कि शहर हमलोगो के क्षेत्र से लगभग तीस किलोमीटर दूर है, जिसके कारण हमलोगो को कई बार मरीज ले जाने के लिये वाहन भी नसीब नही हो पाता है। खासकर रात्रि के समय मे हमलोगो को और भी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणो ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति इतनी बूरी हो गयी है कि कई बार महिनो गुजर जाने के बाद भी न तो डाॅक्टर यहां आते है, और न ही एएनएम ही आते हैं। वहीं, ग्रामीणो ने प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी से स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर और एएनएम की नियुक्ति 24 घंटे का किये जाने की मांग रखी है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से चालू रखने की बात कही है ताकि ग्रामीणो को इसका लाभ मिल सके ।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Jhajha, #Health, #GidhaurDotCom