Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : करमा पंचायत में सड़क निर्माण की मांग को ले ग्रामीणों का प्रदर्शन, कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं

 


Jhajha/झाझा (राजीव रंजन) :-   रविवार को प्रखंड के करमा पंचायत के जोगीयाटिला गांव के बासरा टोला में सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन । 

आपको बता दें कि आजादी के बाद आज भी यहां के ग्रामीण पगडंडी होते हुए अपने गांव जाने आने पर को विवश हैं । आजादी के इतने वर्षो के बाद भी ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही किसी पदाधिकारी की नजर इस और पड़ी । सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणो ने स्थानीय पदाधिकारी से सड़क निर्माण की मांग करते हुये विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण कलवतिया देवी , संजय यादव , केवल यादव , नंदू यादव  , कैलाश यादव, राजेंद्र यादव , बहादुर यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगो के गांव का यह मुख्य सड़क है । जो कि हम ग्रामीणों को पगडंडी के सहारे आना जाना पड़ता है । जिसके कारण हम सभी ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । इस पगडंडी के सहारे आधा 3 - 4 टोले के लोगो आना जाना लगा रहता है। लेकिन बारिश मे कीचड़ में होकर आना जाना पड़ता है । आजादी के बाद आज तक ना ही कोई जनप्रतिनिधि और ना ही कोई पदाधिकारी की नजर इस और आया है । स्थानीय पदाधिकारी से सड़क का निर्माण करने की मांग करते हैं । ग्रामीणो ने आगे बताया कि गांव के लोग इस पगडंडी पर चलने से भी डरते  है कि कहीं कोई ग्रामीण गिर ना पड़े और सबसे ज्यादा स्कूली बच्चो के बीच खतरा बना हुआ है। वही ग्रामीणो ने स्थानीय पदाधिकारी से मांग किया सड़क निर्माण जल्द से जल्द किया जाये । ताकि हम लोगों को कीचड़ से गुजर ना ना पड़े । ग्रामीणो ने साफ तौर पर कह दिया कि अगर सड़क निर्माण का कार्य पंचायत चुनाव से पूर्व नही बना तो हमलोग इस बार पंचायत चुनाव मे मतदान नही करेगे।


#Jhajha, #Protest, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ