खैरा में लगा मेगा वैक्सीनेशन शिविर, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021

खैरा में लगा मेगा वैक्सीनेशन शिविर, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

 


Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार):- . प्रखंड क्षेत्र के नवडीहा गांव स्थित खेल भवन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने किया. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयारियां की गई थी. सोमवार सुबह 9:00 बजे जिलाधिकारी अपने नियमित कार्यक्रम के अनुसार खेल भवन पहुंचे और उन्होंने फीता काटकर वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन कक्ष, रजिस्ट्रेशन काउंटर तथा वैक्सीन लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों के बैठने को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन पर विचार विमर्श किया और कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने वैक्सीनेशन सेंटर पर लगाए गए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी क्लिक करवाया तथा कई तरह के दिशा निर्देश दिए. मौके पर जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित रंजन, केयर इंडिया के मो. रिजवी, राकेश कुमार, मंतोष कुमार, नमित कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इसके उपरांत सिविल सर्जन अजय कुमार भारती ने भी टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया और कई तरह के दिशा निर्देश दिए

Post Top Ad -