गिद्धौर : मतदान केंद्रों पर न टेंट न पानी, प्रत्याशियों के भाग्य विधाता को हुई परेशानी
Gidhaur / गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :- पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में शुक्रवार को गिद्धौर के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुरक्षा व सुविधा का टोटा रहा। धूप से बचाव व शुद्ध पेयजल को लेकर व्यवस्था नहीं होने से मतदाताओं को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी है।
अब मतदाता छोड़िये, सुरक्षा में लगे कर्मियों के लिए भी पानी और बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था नहीं की गई थी। यूं कहिये कि, पंचायत चुनाव में सुस्त सिस्टम ने मतदाताओं की कड़ी परीक्षा ले ली । मतदान केंद्र के बाहर धूप से बचाव को लेकर न तो टेंट की व्यवस्था की गई और न ही प्यास बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था थी। ऐसे मतदान के लिए बूथ पर आए लाेग धूप से बचने के लिए जहां अपना व्यवस्था जुटा रहे थे, वहीं, स्थानीय प्रशासन इससे बेखबर नजर आए।
#Gidhaur, #Election, #GidhaurDotCom