Ratanpur /Gidhaur :-| गिद्धौर थाना के अंतर्गत रतनपुर के साह टोला में एक युवक द्वारा शराब पीकर जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट व गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि, स्थानीय निवासी समुन्दर साह के पुत्र अजीत साह उर्फ टेम्पू गुरुवार को देर रात्रि शराब पीकर घर से बाहर निकल आया, व मोहल्ले के लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगा। युवक के उत्पात को देखकर वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शराबी युवक की इस हरकत से मोहल्ले वासी परेशान नजर आए। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामे की सूचना गिद्धौर पुलिस को दी।
गिद्धौर पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार के निर्देश पर गश्ती दल ने शराबी युवक को धर दबोचा जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं, सूत्रों की माने तो उक्त शराबी युवक पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करके गिद्धौर पुलिस ने सिर्फ चेतावनी देकर शराबी युवक पर रहमत की बारिश की।
हालांकि, गिद्धौर पुलिस के तरफ से इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की अधिकारिक सूचना खबर सम्प्रेषण किए जाने तक अप्राप्त है।
#Gidhaur, #Police, #GidhaurDotCom