Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत बाजपेई टोला में बीते वर्ष मैं दो भाइयों के बीच रास्ता विवाद को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें 2 लोग विशाल बाजपेयी एवं हिमांशु बाजपाई घायल हो गए थे, जिस को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया , जिसको लेकर चार आरोपी बनाए गए थे । खैरा थाना पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए 1 वर्ष से खोज रहे थे । अंततः गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति प्रकाश ने गुरुवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर उसे मेडिकल जांच करा कर जमुई जेल भेज दिया गया । थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने घटनाक्रम की तस्दीक करते हुये बताया कि उक्त आरोपी पर खैरा थाना में कांड संख्या 298/20 दर्ज है। पुलिस उसे लगातार खोज रही थी, लंबे समय बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom