गिद्धौर : पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा वाहनों की हो रही है धड़-पकड़ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 6 अक्टूबर 2021

गिद्धौर : पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा वाहनों की हो रही है धड़-पकड़

1000898411
IMG-20211006-WA0000


Gidhaur / गिद्धौर (अभिषेक) :- गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र में तीसरे चरण में आठ अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने वाहनों की जब्ती शुरू कर दी है। मतदान कर्मियों को बूथ तक जाने आने, ईवीएम, बैलेट पेपर, मतपेटी बूथ तक ले जाने के लिये वाहन सुविधा अपेक्षित है। 

गिद्धौर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए वाहनों को जब्त करने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया था। समय सीमा के अंदर जरूरत भर वाहनों को जब्त कर स्थानीय प्रशासन उसे गिद्धौर हाई स्कूल के मैदान मैदान में लगाया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जब्त कर लाये गये वाहनों की तत्परता से मतदान कार्य के लिये तैयार रहने को निर्देशित किया जा रहा है। इन गतिविधियों के लिए वाहन कोषांग बनाया गया है, जिसकी जिम्मेदारी आवास पर्यवेक्षक अरविंद कुमार रंजन को सौंपी गई है। वहीं, मानक के अनुरूप मतदान कराने को लेकर आँचलाधिकारी रीता कुमारी व बीडीओ अजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है ।  

बता दें, गिद्धौर प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को ले 08 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसकी प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है।

#Gidhaur, #Election, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -