पू.घुघुलडीह/गिद्धौर (तारकेश्वर निराला) :- गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी घुघुलडीह पंचायत के छेदलाही गांव स्थित एक निम्नवर्गीय परिवार को चोरो ने अपना निशाना बनाया है।
संकलित जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी गुड्डू यादव के घर अज्ञात चोरों ने उनके घर की खिड़की तोड़कर जेवर, पैसे, कपड़े व बर्तन मिलाकर लाखों की परि सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया ।
बताया जाता है कि, मंगलवार की रात 11 बजे सभी लोग सोए । बिजली नही होने कारण घर मे अंधेरा पसरा था, जिसका फायदा उठाकर चोर ने अर्धरात्रि में ही जीवन की पूंजी पर सेंध लगा दी । सुबह बुधवार जब आंख खुलीं तो घर का सारा सामान बिखरा पाया, देखने पर पाया कि अज्ञात चोर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो गए । चोरी कब और कैसे हुई पीडित परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी ।
इधर, घटना के बाद से जहां परिजन बेहाल हैं, वहीं, समाचार अपलोड किए जाने तक मामले से सम्बंधित आवेदन गिद्धौर थाने में नहीं दिया गया था ।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Crime, #GidhaurDotCom