Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

 


Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रमोहन रविदास ने सभी शिक्षकों व छात्रों को महात्मा गांधी के विचारों और योगदानों खासकर स्वदेशी शिक्षा से परिचित कराया। उन्होंने कहा की इन दोनों महानुभावों की जिंदगी से हमें सादा जीवन और उच्च विचार को अपने जीवन में धारण करने की प्रेरणा मिलती है। महात्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभी लोगों ने विद्यालय परिसर सफाई में भी हिस्सा लिया। जैसा की प्रधानमंत्री ने कहा है कि आज से स्वच्छता का दूसरा चरण प्रारंभ हो रहा है, जिसमे शहरों को ठोस कचरे से मुक्त कराना है। यह भी घोषणा की गई कि लोग पॉलीथिन लेकर आएं और उसके बदले में पौधे लेकर जाएं। इस अवसर पर नीरज कुमार सिंह उर्फ पप्पु कुमार, शिक्षिका प्रिया कुमारी, पिंकी कुमारी, रामरंजन सिंह, शंभू राम, रामरतन सिंह, संजीव कुमार बनर्जी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ