Gidhaur/गिद्धौर (धंनजय कुमार 'आमोद') : - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्पन्न होते ही आय-व्यय का ब्यौरा पेश करने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों का एक झुंड आय-व्यय का ब्यौरा पेश करने में व्यस्त नजर आया। इस संदर्भ में प्रखण्ड कार्यालय गिद्धौर से निर्देश भी जारी किए गए थे।
विदित हो, प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों में बीते 8 अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था, और 11 अक्टूबर को के के एम कोलेज परिसर में चुनाव परिणाम घोषित किये गए थे। उस दौरान सभी प्रताशियों से आय व्यय के ब्यौरा की मांग की गई थी। अधिकारियों के आदेश पर मंगलवार को आय-व्यय का ब्यौरा पेश करने में प्रत्याशियों के चहलकदमी से प्रखण्ड कार्यालय गुंजायमान नजर आया। हांलाकि किस पंचायत से कुल प्रत्याशी का अयाद व्यय का ब्यौरा जमा हुआ है, इसकी आधिकारिक जनाकारी समाचार सम्प्रेषण तक उपलब्ध नहीं हो पाई है।
Edited by :Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Election, #GidhaurDotCom