Jamui/जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुकेश विश्वकर्मा के पुत्र प्रिंस कुमार विगत दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के उपरांत एवं उनके घर खेरमां जमुई पहुंचकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान ने परिवार से मिलकर सांत्वना प्रकट किए। उन्होंने इस दुख की घड़ी में स्वयं को परिवार के साथ खड़ा बताया और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि आज के समय में राज्य सरकार के राज में कोई भी आम आदमी सुरक्षित नहीं है। आम-आवाम की विधि-व्यवस्था बिल्कुल चौपट है । उन्होंने कहा कि बिहार में विकास एवं यातायात व्यवस्था की चिंता राज्य सरकार को नहीं है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बेरोजगारी को लेकर नौजवान बिहार से पलायन कर रहे हैं। सांसद चिराग ने 7 निश्चय योजना पर भी शाब्दिक प्रहार किया।
इस अवसर पर प्रधान महासचिव संजय पासवान, लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष जीवन सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष मोती उल्ला, लोजपा नेता शिव शंकर सिंह, आईटी सेल जिला अध्यक्ष गुंजन तिवारी , प्रधान महासचिव कुमार माधव, अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह , अरविंद पासवान , दानी पासवान, हृतिक रोशन सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek .
#Jamui, #Politics, #GidhaurDotCom