Khaira/खैरा (प्रहलाद कुमार) :- थाना क्षेत्र के एक गांव में एक वहशी युवक ने एक बारह वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन उक्त नाबालिग के पिता ने किसी तरह अपनी बेटी की आबरू बचाई ।
इसे लेकर पीड़िता के पिता ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता नाबालिग के पिता ने बताया कि बीते गुरुवार शाम साढ़े सात बजे के करीब मेरे परिवार के लोग खाना खाने जा रहे थे। खाना निकालने के बाद मेरी बारह वर्षीय नाबालिग बेटी रिया कुमारी (काल्पनिक नाम) हाथ धोने घर से दस कदम की दूरी पर स्थित स्नानघर में गई। जब दस-पंद्रह मिनट गुजर गए और वह लौट कर नहीं आई तब मैं अपनी बेटी को देखने स्नानघर गया, लेकिन रिया (काल्पनिक नाम) वहां नहीं थी। जब मैंने आसपास खोजबीन की तब देखा कि स्नानघर से सटे भूसा घर में गांव निवासी छोटी सिंह, पिता स्व. गोविंद सिंह मेरी बेटी के साथ जबरदस्ती कर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। मैंने किसी तरह अपनी बेटी को उसके चंगुल से छुड़ाया और हो हल्ला मचाकर आस पास के लोगों को बुलाया। इस दौरान मेरे एक चाचा मेरी आवाज सुनकर आये और हमने छोटी सिंह को पकड़ लिया तथा इसकी सूचना खैरा पुलिस को दी। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती छोटी सिंह का भाई श्रीकांत सिंह वहां आया और बलपूर्वक छोटी सिंह को अपने साथ ले गया। पीड़िता के पिता ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज किया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ