Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर प्रखंड के 8 पंचायतों के मतों की हुई गणना, केन्द्र के बाहर लागू रही धारा 144

 

Jamui/Gidhaur (अभिषेक कुमार झा) :-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में हुए वोटिंग की मतगणना सोमवार को केकेएम कॉलेज स्थित मतगणना कक्ष में हुई। कड़ी सुरक्षा व प्रशासनिक निगरानी के बीच सोमवार सुबह 8:00 बजे से गिद्धौर प्रखंड के 8 पंचायतों के सभी 6 पदों के प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा खोला गया।

बता दें, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत तीसरे चरण में गिद्धौर प्रखंड के कुल 8 ग्राम पंचायतों में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के लिए बीते 8 अक्टूबर को मतदान कराया गया था, जिसमे तकरीबन 68 फीसदी मतदान दर्ज किए गए थे। मतों की गिनती केकेएम कॉलेज परिसर में पारदर्शी तरीके से 11 अक्टूबर को कराई गई है। वोटों की गिनती के साथ ही पंचायत चुनाव के इस चरण के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो चुका है

मतगणना का आरंभ सबसे पहले रतनपुर ग्राम पंचायत से कराई गई । इसके बाद क्रमशः कुंधुर , कोल्हुआ , मौरा , पतसंडा , सेवा , पूर्वी गुगुलडीह और सबसे अंत में गंगरा ग्राम पंचायत के वोटों को गिना गया। मतगणना केंद्र पर उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने के बाद स्वच्छ , निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से वोटों की गिनती कराए जाने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी , पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को डीएम ने आवश्यक निर्देश दिए थे । इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक मतगणना का नजारा नजर आया 

वहीं, जिलाधिकारी अवनिश सिंह के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना का कार्य संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्र के. के. एम. कॉलेज के 200 मीटर की परिधि में सुबह 06 : 00 बजे से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई 




#Gidhaur, #Election, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ