खैरा : हरदीमोह में दबंगों ने हार्डवेयर दुकानदार व उसके परिवार को पीटा , 5 लोग घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

खैरा : हरदीमोह में दबंगों ने हार्डवेयर दुकानदार व उसके परिवार को पीटा , 5 लोग घायल

 


Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- थाना क्षेत्र के हरदीमोह में दबंगों ने एक हार्डवेयर दुकानदार और उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने खैरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस बाबत अपने आवेदन में पीड़ित छोटेलाल कुमार ने बताया कि हरदीमोह चौक पर मेरी हार्डवेयर की दुकान है। सोमवार सुबह कुछ दबंग किस्म के लोगों ने पत्थर मारकर मेरे दुकान का करकट तोड़ दिया, जब मैंने ऐसा करने का कारण पूछा तब लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज कर दिया। इस दौरान गांव के ही शंभू शरण चौहान, सरयुग चौहान, सचिन चौहान, सुरुचि कुमारी, गोली कुमारी, उर्मिला देवी, रजिया देवी सहित अन्य लोग आए और कुल्हाड़ी, फरसा तथा लोहे की रॉड से हम सब पर हमला कर दिया। इस घटना में उन्होंने मेरे पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा। जिसमें मेरे पिता ब्रह्म देव चौहान, जितेंद्र चौहान, महेंद्र चौहान, दया देवी सहित अन्य लोग घायल हो गये. इन सब को सिर में गंभीर रूप से चोट आई है। उसने बताया कि उक्त सभी लोग दबंग किस्म के हैं तथा पूर्व में भी कई मर्तबा वह मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

इधर , मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष में खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की भी गुहार लगाई है । पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है। 


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #Crime, #GidhaurDotCom

Post Top Ad