Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : कुल 100 एनआर की हुई बिक्री, भारी बारिश के बावजूद भी पहुंचे प्रत्याशी



Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार).:-


भारी बारिश के बीच भी गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में एनआर की बिक्री हुई और बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने एनआर कटाया. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में खैरा में मतदान होना है. जिसे लेकर बीते 27 सितंबर से एनआर की बिक्री शुरू की गई है. गुरुवार को कुल 100  एनआर की बिक्री की गई. जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पंच पद के लिए 2 पुरुष और 4 महिला प्रत्याशियों सहित कुल 6 एनआर की बिक्री की गई. वार्ड सदस्य पद के लिए सर्वाधिक 39 पुरुष और 40 महिला सहित कुल 79 एनआर की बिक्री हुई. मुखिया पद के लिए 2 पुरुष 4 महिला को मिलाकर कुल 6, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 3 पुरुष 2 महिला को मिलाकर कुल 5  तथा सरपंच पद के लिए 1 पुरुष और 3  महिला को मिलाकर कुल 4  एनआर की बिक्री की गई ।


#Khaira, #Election, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ