Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : धूमधाम से हुई देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा, निकाली गई विसर्जन शोभा यात्रा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), सुशांत साईं सुन्दरम : देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा शुक्रवार, 17 सितंबर को धूमधाम से की गई. लोगों ने अपने-अपने घरों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में विधिपूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की. पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा जा रहा था. पूजन सामग्री, फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर गिद्धौर बाजार में भीड़ लगी रही.

विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों, लोहा पा‌र्ट्स की दुकान, गैराज, आरा मशीन, आटा चक्की, इलेक्ट्रिक दुकान सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों में भी साफ सफाई कर पूजा अर्चना की. पूजनोपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. 
गिद्धौर में विश्वकर्मा पूजा को ले शिल्पकला के देवता भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा भी स्थापित की गयी. जिसका विसर्जन रविवार, 19 सितंबर को किया गया. इसके लिए विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई. जिसे गिद्धौर के विभिन्न रास्तों से होते हुए माँ त्रिपुर सुन्दरी तालाब ले जाया गया. उल्लासित माहौल में उक्त विसर्जन शोभा यात्रा में  स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ