खैरा : अवैध रूप से बिजली की हो रही थी चोरी, दो पर FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

खैरा : अवैध रूप से बिजली की हो रही थी चोरी, दो पर FIR दर्ज


Khaira/खैरा (प्रहलाद कुमार) :- बिजली विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने खैरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि किसुन शर्मा के पुत्र बीरेंद्र शर्मा खैरा जिनके ऊपर बिजली विभाग का बकाया 22352 रहने के कारण को लाइन काट दिया गया था । अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे जांच दल के द्वारा तार को काटकर जब्त कर लिया गया और 881 रुपैया की बिजली विभाग की क्षति हुई। वहीं, दूसरी ओर मोहम्मद असगर मियां के पुत्र मोहम्मद समीर एवं मोहम्मद मुख्तार मुस्लिम टोला छापेमारी करने पहुंचे तो विभाग का ₹39899 बकाया के बावजूद उनका लाइन काट दिया गया था। इसके बावजूद भी लाइन का उपयोग कर रहे थे, जिससे बिजली विभाग का ₹40496 का क्षति हुआ । पुलिस के अनुसार, इन दो लोगों के विरुद्ध खैरा थाना में बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Khaira, #Electricity, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -