खैरा : घर से नामांकन के लिए निकली 17 वर्षीय छात्रा रास्ते से गायब, ढूंढकर थक चुके परिजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

खैरा : घर से नामांकन के लिए निकली 17 वर्षीय छात्रा रास्ते से गायब, ढूंढकर थक चुके परिजन

 


Khaira /खैरा (प्रहलाद कुमार) :- स्थानीय थाना क्षेत्र के खडाइच गाँव से 17 वर्षीय नाबालिक लड़की अपने घर से नामांकन के लिए निकली थी कि रास्ते से लापता हो गई। जिसके बाद पीड़ित की मां ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर उसको ढूंढने की गुहार लगाई है। इसे लेकर अपने दिए आवेदन में लिखी है कि बीते दिनों मेरी बेटी घर से नामांकन के लिए जाने की बात कहकर निकली थी। देर शाम जब वह घर नहीं आई जब शाम तक वापस नहीं आई तो तब मैंने उसे खोजना प्रारंभ किया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ अता पता नहीं चल सका। आस पड़ोस एबम सगा सम्बन्धी के घर काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया । लड़की की माता अनिल राम की पत्नी शर्मिला देवी ने लिखी है कि मेरी नाबालिग पुत्री पढ़ाई लिखाई का काम करती है और बीते शनिवार के दिन अपने बीए पार्ट प्रथम के नामांकन के लिए घर से खैरा निकली थी कि रास्ते में पहले से घात लगाए मेरे गांव के शिवेंद्र कुमार पांडे मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती अगवा कर उठा कर अपने साथ ले गए और तब से मेरी बेटी गायब है । थाना में आवेदन देकर मेरी पुत्री की ढूंढने की गुहार लगाई है। इधर , थानाध्यक्ष सिघेश्वर पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलि मामले की छानबीन की जा रही है।

 

Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom



Post Top Ad