पूर्वी गुगुलडीह / गिद्धौर (तारकेश्वर निराला).:- बच्चों में जाति और समुदाय के भेदभाव को दूर करके सही सामाजिक व्यवहार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभागीय आदेश पर विद्यालयों में पोषाहार वितरण का कारवां शुरू हो गया है।
इसी क्रम में गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी गूगलडीह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय छेदलाही में नियमपूर्वक पोषाहार का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार की निगरानी में हुए इस वितरण कार्यक्रम को लेकर नामांकित बच्चों के अभिभावकों को निर्धारित पोषाहार से आच्छादित किया गया । बताया गया है कि, विद्यालय में कुल 119 बच्चे नामांकित हैं, जिसमें कक्षा 1 से लेकर 5 तक के पोषाहार में 3 महीने का पोषाहार वितरण किया जाएगा । मौके पर प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार, शिक्षिका रिंकू कुमारी आदि उपस्थित रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Education, #GidhaurDotCom