गिद्धौर : गंगरा मध्य विद्यालय में रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक को दी गई समारोहपूर्वक विदाई, छलके आंसू - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

गिद्धौर : गंगरा मध्य विद्यालय में रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक को दी गई समारोहपूर्वक विदाई, छलके आंसू

 


गंगरा/गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :- प्रखण्ड क्षेत्र के गंगरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गंगरा प्रांगण में शुक्रवार को शारिरिक शिक्षक दीपक कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया । डॉ. लखन लाल पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका शिक्षक सह समाजिक कार्यकर्ता चुनचुन कुमार के निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवांदना से हुई । समारोह के दौरान गंगरा गाँव के बुद्धिजीवियों ने शिक्षक को श्रीरामचरितमानस पुस्तक भेटकर सम्मानित किया । 


मौके पर मुख्य रूप से मौजूद गिद्धौर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. शमशुल हौदा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपक कुमार सिंह एक शारीरिक शिक्षक के बावजूद अन्य विषयों के भी ज्ञाता हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने नाम के अनुरूप इस विद्यालय को दीपक के भांति 11 साल तक अपने ज्ञान से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करते रहे ।

इस अवसर पर म वि धोबघट के प्रधानाध्यापक संजय मिश्रा , उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगरा के प्रभारी कुंदन कुमारी , पतसंडा सीआरसीसी सुशील रजक , शिक्षक अरविंद कुमार , निशात अनवर ,वीरेंद्र सिंह , बीआरपी वशिष्ठ नारायन यादव , विद्यालय शिक्षिका नंदनी पांडेय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।

Post Top Ad -