Gidhaur/गिद्धौर :- गिद्धौर में गाजे-बाजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का विसर्जन जुलूस भव्य रूप से निकाला गया । इस दौरान अबीर-गुलाल उड़ाकर थिरकते हुए भक्तजनों के बीच गिद्धौर -जमुई मुख्यमार्ग पर भ्रमण करते हुए जुलूस कम्पनी बाग तालाब पहुँची, जहां श्रीकृष्ण व राधा की प्रतिमा को भक्तों ने जयकारों के बीच प्रवाहित की ।
ज्ञात हो, गिद्धौर के दो प्रमुख जगहों पर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा 30 अगस्त के मध्यरात्रि स्थापित की गई, जिसके 2 दिन तक पूजा-अर्चना के बाद तीसरे दिन पूरे धूमधाम व गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का विधि विधान व नियम-निष्ठा से विसर्जन किया गया। इस दौरान गिद्धौर पुलिस भी शांति व्यवस्था कायम रखने को ले चौकस नजर आयी।