ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सेवा के ग्रामीणों ने की झाझा विधायक से मुलाकात, हत्याकांड में रखी कार्रवाई की मांग

 


Gidhaur / गिद्धौर :-  बीते दिन सोमवार को सेवा गांव निवासी व ग्रामीण चिकित्सक मनोज पंडित के हत्या कांड में शामिल अपराधियों के आज तक गिरफ्तार नही होने एवं मृतक की पत्नी एवं बच्चों को न्याय दिलाने हेतु मृतक के पिता नुनुलाल पंडित व भाई बबलू पंडित समेत सेवा गांव के दर्जनों ग्रामीण पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।

शुक्रवार को विधायक दामोदर रावत के आवास पर पहूंचे मृतक मनोज पंडित के पिता एवं भाई ने विधायक से अपने बड़े बेटे के हत्या में शामिल नामजद अपराधियों के अब तक नही पकड़े जाने पर गिद्धौर पुलिस के रवैये पर सवाल उठाया है। भाई बबलू पंडित ने बताया कि सोमवार की रात्रि निचली सेवा के रविदास टोले के दस नामजद अपराधी एवं दस से पंद्रह अज्ञात हमलावरों ने मिलकर मेरे बड़े भाई व ग्रामीण चिकित्सक मनोज पंडित की पिट पिट कर निर्मम हत्या कर दी थी, लेकिन गिद्धौर पुलिस द्वारा हत्याकांड के पांच दिन बीत जाने के बावजूद सिर्फ एक आरोपित को ही गिरफ्तार कर पाई है। बाकी सभी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

ग्रामीणों की फरियाद पर पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि, सुशासन सरकार के राज में कोई भी अपराधी नही बख्शा जाएगा। हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी , जिसके लिए पुलिस के आलाधिकारियों से बात की गई है। इस मौके पर ब्रह्मदेव पंडित ,राजेश पंडित ,सुधीर साव, सदानंद पंडित, बहादुर पंडित, बबलू पंडित, मुकेश पंडित, सुकेश पंडित, दयानंद कुमार, कपिल देव पंडित ,अरुण पंडित ,संतोष कुमार, दिवाकर कुमार, शत्रुघन कुमार, सौरभ कुमार, लक्ष्मण पंडित सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ