मौरा/गिद्धौर :- गिद्धौर थानां क्षेत्र के मौरा वार्ड 7 में हंगामा करने वाला शराबी गिद्धौर पुलिस के दबोचे में आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौरा के रावत टोला वार्ड 7 निवासी उक्त युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा था, जिसकी सूचना गिद्धौर पुलिस को फोन पर मिली । टेलिफ़ोनिक सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए गिद्धौर थानां के एस आई हरेराम अपने दल बल के साथ मौरा पहुंचे और हंगामा कर रहे शराबी युवक को उसके घर से दबोच कर गिद्धौर थाना ले आयी। समाचार सम्प्रेषण तक युवक को थाने में रखा गया था।