सोनो में टैंकर से 4000 लीटर स्प्रिट बरामद, सवालों के घेरे में पुलिसिया कार्रवाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 2 September 2021

सोनो में टैंकर से 4000 लीटर स्प्रिट बरामद, सवालों के घेरे में पुलिसिया कार्रवाई

 


Sono/सोनो (विवेक कुमार सिंह) :- थाना क्षेत्र से पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक टैंकर से बड़ी मात्रा में स्प्रिट जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर औयरा पेट्रोल पंप के समीप की गई है। बताया जाता है कि वाहन जांच के क्रम में औयरा पेट्रोल पंप के समीप से टैंकर संख्या डब्ल्यूबी 29बी 4168 से तकरीबन चार हजार लीटर स्प्रिट जब्त किया गया है। साथ ही इसके चालक छपरा निवासी ओमप्रकाश सिंह को हिरासत में लिया गया है। हालांकि सोनो पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है जो पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ी कर रही है।   

सूत्र बताते हैं कि इस मामले में पुलिस किसी को बचाने व मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही है।



Post Top Ad