ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

झाझा : पुरानी बाजार स्थित काली मंदिर मे भव्य रूप से हुआ वार्षिक काली पूजा

 

Jhajha/ झाझा (सोनू कुमार) :- नगर क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार एवं पिपराडीह मे भादो मास में होने वाले वार्षिक काली पूजा हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया। सुख समृद्वि सहित हर मनोकामना पूर्ण करने वाली माॅ काली की पूजा अर्चना करने के लिये दोनो जगहो पर श्रद्वालुओं की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली। श्रद्वालु स्नान, ध्यान करते हुये माता काली को भेंट चढ़ाने के लिये मंदिर परिसर मे पहुॅचे और कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार किया।

मन्दिर परिसर में श्रद्वालु माता की अराधना करते हुये पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन के साथ हर मनोकामना पूर्ण करने की मन्नते मांगा। वहीं, मंदिर परिसर मे भीड़ अनियंत्रित देखी गई।

 इधर, मंदिर मे पूजारी के द्वारा मां काली की विशेष पूजा अर्चना करने के बाद माता का विशेष श्रृंगार पूजा हुआ। उसके बाद हवन कार्यक्रम संपन्न किया गया। हवन के बाद जिन भक्तो की मुराद पूरा हो चुकी थी, उनके द्वारा बलि दी गई। दोनो जगहो पर पूजा कमेटी के सदस्य योगेंद्र रावत, अजय रावत, छोटू, शिवशंकर, राधे प्रसाद, मनोज राय, शशिकांत झा आदि ने बताया कि वर्षो से मंदिर मे पूजा अर्चना किये जाने की परंपरा होते आ रहा है। वार्षिक काली पूजा के अलावे अन्य दिनो भी श्रद्वालु मंदिर मे आकर पूजा अर्चना करते हुये मन्नते मांगते है और जिन लोगो की मन्नते पूरा होता है वह वार्षिक काली पूजा मे बलि देते है। मंदिर परिसर मे भक्ति गीत बजने से पूरा वातावरण भक्तिमय मे तब्दील था।


Edited by: Abhishek Kr. Jha


#Jhajha, #Event, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ