गिद्धौर को हराकर दुर्गापुर की टीम ने बनाई फाइनल में जगह, रोमांचक रहा मैच - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 27 सितंबर 2021

गिद्धौर को हराकर दुर्गापुर की टीम ने बनाई फाइनल में जगह, रोमांचक रहा मैच



Gidhaur /  गिद्धौर :- गिद्धौर के प्लस टू  महाराजा चंद्रचुड़ सिंह विद्यामंदिर खेल मैदान में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय सरिता देवी मेमोरियल ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा व अंतिम सेमी फाइनल मुकाबला सोमवार को गिद्धौर क्रिकेट एकाडमी बिहार बनाम पश्चिम बंगाल राज्य के विवेकानंद स्पोर्टिंग क्लब दुर्गापुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गिद्धौर क्रिकेट एकाडमी की टीम ने  निर्धारित बीस ओवर के खेल में नौ विकेट खो 120 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्गापुर की टीम ने सत्रह ओवर में चार विकेट खोकर 121 रन बना आसानी से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जीत सरिता देवी मेमोरियल ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को झारखंड राज्य के जीसीडीह बनाम पश्चिम बंगाल राज्य के दुर्गापुर की टीम के बीच खेला जाएगा। मैन ऑफ द मैच का खिताब जिला जदयू प्रवक्ता पुष्पराज सिंह द्वारा विवेकानंद स्पोर्टिंग क्लब दुर्गापुर टीम के शोनु महतो को दिया गया।शोनु ने अपने चार ओवर  में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार रन खर्च कर तीन विकेट झटक गिद्धौर क्रिकेट एकाडमी टीम की कमर तोड़ कर रख दी थी। खेल में अंपायर की भूमिका शशि रावत व शिवम मिश्रा ने निभाई व कमेंटेटर की जिम्मेवारी सुमन कुमार सैम व सुमित केशरी निभा रहे थे। 
इस मौके पर गिद्धौर क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष संतोष सिंह लड्डू, सुबोध सिंह काजू, चंद्रशेखर सिंह चौहान,राहुल सिंह,विकास साव,कुंदन चौधरी, सुमन कुमार सैम,शोनु कुमार,उमेश कुमार,रॉकी सिंह,छोटू कुमार, प्रियांशु कुमार,संदीप कुमार,सुजीत कुमार के अलावे वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी प्रमोद कुमार शर्मा, ऋषि रावत,छोटू भदौरिया, गुड्डन चौहान,स्नेह सिंह चौहान,डब्लू रावत के अलावे दर्जनो क्रिकेट प्रेमी खेल मैदान में उपस्थित थे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Gidhaur, #Sports, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -