गिद्धौर : चापानल खराब रहने को ले वार्ड नंबर एक मतदाताओं ने किया प्रदर्शन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 27 सितंबर 2021

गिद्धौर : चापानल खराब रहने को ले वार्ड नंबर एक मतदाताओं ने किया प्रदर्शन

1000898411

 

IMG-20210927-WA0009

Gidhaur / गिद्धौर :-    एक तरफ जंहा जिले भर में चल रहे पंचायत  चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखंडों के  मतदान केंद्रों पर खराब पड़े चापानल को दुरुस्त करने का निर्देश जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा दिया गया है, लेकिन पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर एक मे अवस्तिथ मतदान केंद्र संख्या 47 पर महीनों से खराब पड़े चापानल को प्रखंड प्रशासन द्वारा आज तक ठीक नही करवाया गया है। जिसे लेकर वार्ड नंबर एक मतदाताओं ने रविवार को मतदान केंद्र संख्या 47 पर पहूंच स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया व अविलंब मृत प्राय पड़े चापानल को दुरुस्त करवाने की मांग की है। 

विरोध प्रदर्शन कर रहे मतदाता अशोक सिंह चौहन, गणेश प्रसाद सिंह, बितो दा, सुधीर रजक, पारो रजक, रोहित रजक, विकास चौधरी, महेश चौधरी, बाघा पासी, निहाल चौहान, गुड्डन कुमार,  सहित अन्य मतदाताओं ने बताया कि केंद्र संख्या 47 पर खराब पड़े चापानल को ठीक करवाने की गुहार हम वार्ड नंबर एक के मतदाताओं द्वारा कई बार प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार से लगाई गई है, लेकिन उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है। जबकि मतदान केंद्र के मुख्य द्वार व उसके इर्द गिर्द जंगली झाड़ियां उग जाने के कारण सामुदायिक भवन में विषैले सांपो ने अपना घर भी बनाकर रखा है। जिसकी वजह से पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में आगामी आठ अक्टूबर को होने वाले वोट के दिन यंहा मतदान प्रभावित होने की संभवना बनी हुई है। मतदाताओं ने अविलंब मतदान केंद्र संख्या 47 में मृत प्राय पड़े चापानल को ठीक करवाने व मतदान केंद्र परिसर की साफ सफाई करवाने की मांग स्थानीय प्रशासन की है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Gidhaur, #Protest, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -