Gidhaur/गिद्धौर [अभिषेक कुमार झा] :-जमुई जिले के 3 प्रखण्डों में मंगलवार को 5 घण्टे तक बिजली बाधित रहेगी । जानकारी साझा करते हुए गिद्धौर पीएसएस के कनीय अभियंता मोहन आनन्द ने बताया कि मलयपुर ग्रिड में मेन्टेन्स कार्य होने से लक्ष्मीपुर, गिद्धौर एवं चकाई प्रखण्ड में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। मेन्टेनेंस कार्य के पूरा होने के बाद विद्युत सेवा पुनः शुरू कर दी जाएगी। जेई मोहन आनन्द ने बताया है कि वरीय अधिकारी के निर्देशन एवं विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मलयपुर ग्रिड में मेनेटेन्स का कार्य चलेगा, इस अवधि में लक्ष्मीपुर, गिद्धौर व चकाई प्रखण्ड के उपभोक्ताओं के लिए बिजली बाधित रखी जायेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं की परेशानी के मद्देनजर निर्धारित समय के पूर्व पानी व ऊर्जा का भंडारण कर लेने की बात कही है।
#Jamui, #Electricity, #GidhaurDotCom