Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक) :-
पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गिद्धौर पुलिस ने एक बार फ़िर अपना मोर्चा मजबूत कर लिया है। विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर रविवार को गिद्धौर पुलिस ने थानां गेट के समीप दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच सघनतापूर्वक की। इस दौरान गिद्धौर थानाध्यक्ष अमित कुमार के निर्देश पर थानां के ए एस आई नित्यानन्द सिंह ने वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस, इंसयोरेन्स, समेत आवश्यक कागजात के अलावे हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट की जांच की। वहीं, यातायात नियमों के विरुद्ध बिना कागजात, व हेलमेट के फर्राटा भर रहे दो पहिया वाहन चालकों का चालान भी काटा ।
वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान गिद्धौर पुलिस के सख्ती को देखते हुए कई वाहन चालक अपना रास्ता बदलते नजर आए ।
#Gidhaur, #Police, #GidhaurDotCom