Jamui/Gidhaur | गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यायल से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर चंद्रशेखर नगर में अवस्थित चाइल्ड लाइन परिवार विकास संस्था ने कई दिनों से लापता चल रहे एक बच्चे को बरामद किया है।
संस्था के सदस्य अभिषेक आनन्द ने बताया कि चाइल्डलाइन परिवार विकास को 1098 से इस बच्चे के मलयपुर में लावारिस की तरह घूमने की सूचना मिली । सूचना देने वाले ने बच्चे की उम्र लगभग 15-16 वर्ष का बताया है। अग्रेतर पूछताछ में बच्चे की पहचान वैशाली जिले के मिर्जापुर निवासी मिठुराय के पुत्र अरविन्द के रूप में हुई है।
सदस्य अभिषेक आनन्द ने बताया कि इस बच्चे को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत कर समिति के आदेश पर बच्चे को बाल गृह जमुई में रखा गया है।