Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : भेलविंदा गांव में धूमधाम से हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

 


Jhajha/झाझा (राजीव रंजन) :- भगवान विश्वकर्मा जी का आराधना वार्षिक विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में जिलांतर्गत झाझा प्रखंड के भेलविनदा में धूमधाम से किया गया। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा आराधना की गई लोक कल्याण एवं रोग मुक्ति की कामना करते हुए विधिवत पूजा की गई है इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के साथ सभी आने जाने वालों को खिचड़ी भी दिया गया। 

ग्रामीणों की माने तो, गांव में वर्ष 2018 से बाबा विश्वकर्मा जी का प्रतिमा मनोज यादव के द्वारा शुरू की गई जो आज भी इस क्षेत्र से जुड़े कई गांव के लिए आस्था केंद्र बना हुआ है तब से क्षेत्र में मात्र भेलविनदा गांव में ही बाबा विश्वकर्मा के प्रतिमा स्थापित की जाती है इधर पूजा अर्चना को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इसके बाद उत्साह के साथ प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाया गया । भेलविनदा एवं करहारा की सड़कों एवं गलियों से विसर्जन शोभायात्रा निकाल श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वकर्मा जी का जयकारा के साथ प्रतिमा विसर्जन किया गया इस मौके पर दर्जनों युवक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ