रोहतास (Rohtas) : रोहतास डी. एम. (DM) धर्मेंद्र कुमार (Dharmendra Kumar) के निर्देश पर दिनांक 06 सितंबर 2021 को रोहतास जिले में विभिन्न स्थानों पर सेकेंड डोज के टीकाकरण का मेगा शिविर आयोजित किया गया है।
इस अभियान में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विशेषकर महिलाओं तथा युवाओं की संख्या अधिक थी।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों ने 11 जून, 2021 से पूर्व फर्स्ट डोज लिया था, वैसे व्यक्ति सेकेंड डोज जरूर लें।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका जरूर लगवाएं।