Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक) :- गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के सेवा गांव से सुर्खियों में रहे मनोज पण्डित हत्याकांड मामले में परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने आज सांसद चिराग पासवान पहुंचेंगे ।
लोजपा जिलाध्यक्ष ने सांसद चिराग पासवान के कार्यक्रम शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि, 23 सितंबर को साढ़े 5 बजे जमुई सांसद चिराग पासवान सेवा गांव पहुँचकर ग्रामीण चिकित्सक मनोज पंडित हत्याकांड मामले में शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना देगें ।
उन्होंने बताया कि गुरूवार को संध्या 4 बजे सड़क मार्ग से सांसद चिराग पासवान का जमुई आगमन होगा । वे जमुई स्थित होटल जेनएक्स ब्रिज में रात्रि विश्राम करेंगे ।
#Gidhaur, #Politics, #GidhaurDotCom