झाझा के चयनित पंचायतों में खुला मिनी बाल विद्यालय, सेविका व सहायिका को मिला नियुक्ति पत्र - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 4 सितंबर 2021

झाझा के चयनित पंचायतों में खुला मिनी बाल विद्यालय, सेविका व सहायिका को मिला नियुक्ति पत्र

 


Jhajha/झाझा (राजीव रंजन) :- प्रखंड अंतर्गत गुरुवार को मिनी बाल विकास योजना के अंतर्गत मिनी बाल विद्यालय का शुभारंभ किया गया। झाझा प्रखंड में पेरगाहा पंचायत के वार्ड नंबर 3,बैजला पंचायत वार्ड नंबर 8, एवं करहारा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में मिनी बाल विद्यालय केंद्र का शुभारंभ किया गया वहीं पेरगाहा वार्ड नंबर 3 में सेविका पद पर रूबी कुमारी सहायिका आरती देवी और बैजला पंचायत वार्ड नंबर 8 में सेविका टिंकू देवी सहायिका गुड़िया देवी और करहारा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में सेविका सिंधु कुमारी और सहायिका अंजू कुमारी को नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया गया। जिसका उद्घाटन सरपंच राजकुमार मुर्मू के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया ।  

उक्त गांव में मिनी बाल विद्यालय खुलने से स्थानीय ग्रामीण एवं बच्चों के बीच उत्साह का माहौल देखा जा रहा है, जिसमें संस्था हेड शंकर प्रसाद मेहता रीजनल मैनेजर सुजेश मेहता जोनल मैनेजर राजीव रंजन की उपस्थिति में ग्रामीणों की सहमति से केंद्र को सुचारू तरीके से चलाने का निर्देश दिया गया। संस्था हेड शंकर प्रसाद मेहता ने यह भी कहा कि जिले में सभी पंचायत के प्रत्येक वार्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी बाल विद्यालय केन्द्र खोला जाएगा, जिसमें नि: शुल्क शिक्षा प्रदान करते हुए बच्चों के लिए पोषाहार भी दिया जाएगा ताकि सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप बच्चों को शैक्षणिक व मानसिक विकास को बल दिया जा सके। जिससे इस केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के,20 बच्चों का नामांकन कर शिक्षा देने का काम किया जाएगा। शंकर प्रसाद मेहता ने यह भी कहा कि प्रत्येक वार्डों में आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ है जिसमें सभी इच्छुक महिलाएं वेबसाइट www.mbvy.in पर लांगइन कर आवेदन कर सकती हैं, जो ऑनलाइन एवं ऑफलाइन परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। 

मौके पर पूर्व मुखिया भैरों यादव,वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Post Top Ad -